पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत, श्रीराम और हनुमान के भजनों से गुंजा कार्यकर्म स्थल..
Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the court of Pandit Dhirendra Shastri : देहरादून में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सनातन संस्कृति का संरक्षक बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हमारी सनातन संस्कृति के संरक्षक के रूप में भारत की सही पहचान भावी पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं।
ये भी पढिए : डेस्टिनेशन उत्तराखंड का नया आकर्षण केंद्र बनती टिहरी झील, तैयार हो जाईये एक और शानदार आयोजन के लिए
जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तों ने उनका स्वागत किया | Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the court of Pandit Dhirendra Shastri
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के माध्यम से उन्हें इस दिव्य दरबार में बालाजी महाराज के प्रति अपनी आस्था को साझा करने का अप्रतिम अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे पावन दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य कम लोगों को ही प्राप्त होता है।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही मुख्यमंत्री के साथ धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों की थाप और जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तों ने उनका स्वागत किया। पूरा कार्यक्रम स्थल श्रीराम और हनुमान के भजनों से गुंजायमान रहा। वहीं कार्यक्रम के लिए भक्त शुक्रवार से जुटने शुरू हो गए थे। उत्तराखंड के साथ ही अन्य प्रदेशों से भक्त देहरादून पहुंचे।
कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार से ही मंथन शुरू कर दिया था। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर दोपहर बाद जीरो जोन बना दिया गया था। आसपास सभी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया। बैरिकेडिंग लगाकर यातायात डायवर्ट कर दिया गया। कार्यक्रम स्थल के साथ ही आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा।