74 तबादले करके विदेश गए कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री धामी ने लगाई रोक।

0
Chief Minister Dhami banned the transfers. Hillvani News

Chief Minister Dhami banned the transfers. Hillvani News

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जर्मनी की उड़ान भरने से पहले शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर दिए। रविवार को भनक लगते ही मुख्यमंत्री कार्यालय से इन तबादलों पर रोक लगा दी गई। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद शनिवार को शहरी विकास विभाग ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं में कार्यरत कर एवं राजस्व अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक से लेकर सफाई निरीक्षक के 74 पदों पर तबादले कर दिए थे जबकि कुछ को प्रभारी बनाकर अहम पदों पर तैनाती दी गई। रविवार को मंत्री अग्रवाल ने उधर स्टडी टूर के लिए जर्मनी की उड़ान भरी तो इधर उनके किए तबादलों पर रोक लगा दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तबादलों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand VPDO Recruitment Scam: एक और आरोपी गिरफ्तार, इस गांव के 45 युवा हुए थे पास..

अग्रवाल बीते एक महीने से चर्चाओं में बने हैं
आपको बता दें कि स्पीकर रहते विधानसभा में की गई नियुक्तियों को लेकर विवाद में आए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अब शहरी विकास विभाग में हुए 74 तबादलों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन तबादलों को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अग्रवाल बीते एक महीने से चर्चाओं में बने हैं। विधानसभा में बैकडोर भर्तियों की स्वीकारोक्ति के बाद से वो लगातार विपक्ष और बेरोजगार युवाओं के निशाने पर हैं। उनके बयान के बाद से ही राज्य में बैकडोर भर्ती का विवाद जोर पकड़ा, जिसकी जद में विधानसभा के ज्यादातर कर्मचारी आ गए हैं। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की ओर से नियुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट अब कभी भी आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: चीन सीमा से 4 माह पहले लापता सैनिकों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजन पहुंचे राजभवन..

पंचायत चुनाव के बीच हुए तबादले
हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। 74 तबादलों की जो सूची शनिवार को जारी हुई थी, इसमें हरिद्वार के कई निकायों में भी कर्मचारियों के तबादले किए गए थे। इस रोक के पीछे एक वजह आचार संहिता को भी माना जा रहा है।
कुमाऊं मंडल के ज्यादा कर्मचारी
तबादला सूची में कुमाऊं मंडल के कर्मचारियों की संख्या अधिक थी। चूंकि निकाय कर्मचारियों की केंद्रीय सेवा है, जो तबादला एक्ट के दायरे में नहीं आती है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं मंडल के इन कर्मचारियों के स्तर से भी तबादलों पर आपत्ति जताई गई थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लागू होगा नया रेवेन्यु कोड। परिषद ने ड्राफ्ट तैयार कर शासन को सौंपा, जल्द होगी बैठक..

तबादले करके विदेश चले गए मंत्री
विधानसभा में बैकडोर भर्ती के मामले को लेकर चर्चाओं का केंद्र बने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शहरी विकास विभाग में 74 तबादले करने के बाद रविवार को जर्मनी के स्टडी टूर पर रवाना हो गए। अग्रवाल 25 सितंबर तक वापस आएंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस स्टडी टूर का मकसद उत्तराखंड और जर्मनी के बीच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी साझा करना है। इस दौरान गंगा नदी में कूड़ा प्रवाह रोकने के तरीकों पर भी विचार किया जाएगा। बताया गया कि अध्ययन के लिए गए दल पर होने वाला पूरा खर्च सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करने वाली कंपनी ‘जीआईजेड’ वहन करेगी। अग्रवाल के साथ जर्मनी के लिए रवाना हुए दल में अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, ऋषिकेश राहुल गोयल शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की इस भर्ती पर भी उठे सवाल! बाहरी युवाओं पर खूब मेहरबान हुई सलेक्शन कमेटी। पढ़ें पूरा मामला..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X