Chardham Yatra 2023: दिल का दौरा पड़ने से एक और तीर्थयात्री की मृत्यु, 4 दिन में हो चुकी हैं 4 मौतें…

Pilgrim dies of heart attack as Chardham Yatra begins. Hillvan News
चारधाम यात्रा के चौथे दिन गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास 75 वर्ष निवासी गिरीश घोष रोड, डी ब्लाक बेलूरमठ हावड़ा पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मंदिर दर्शन के लिए आए थे 5 दोस्तों, 2 की नदी में डूबने से हुई मौत..
वह जनपद मुख्यालय से एक किमी आगे उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे। दिन में उनके सीने में दर्द होने के कारण बेहोश हो गए। जिसके बाद आश्रम के कर्मचारी और उनके साथियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि यात्री की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।
यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में 3 लोग गवां चुके जान, जानिए कारण…
इन तीर्थयात्रियों की हुई मौत
चौथे दिन- प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास 75 वर्ष निवासी गिरीश घोष रोड, डी ब्लाक बेलूरमठ हावड़ा पश्चिम बंगाल।
तीसरे दिन- मुरलीधर सुखदेव पाटिल पुत्र सुखदेव पाटिल निवासी साने गुरुजी कालोनी, पारोला, जिला जलगांव, महाराष्ट्रा।
दुसरे दिन- दिनेश पारिदार पुत्र गोकुल पारिदार उम्र 40 वर्ष निवासी पधानिया तहसील व जिला खरगोन एमपी।
पहले दिन- गुजरात के कनक सिंह की हार्ट अटैक से मौत।
यह भी पढ़ेंः Weather: अगले 3 दिनों ऐसे रहेगा उत्तराखंड का मौसम, जानिए…