पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा कैंसर अस्पताल, 25 % बेड आयुष्मान कार्डधारकों के लिए आरक्षित..

0
Cancer hospital will be operated on PPP mode

Cancer hospital will be operated on PPP mode : हर्रावाला में स्थित सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल और हरिद्वार में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (PPP) मोड पर संचालित किया जाएगा। वहीं 1 साल के भीतर कैंसर अस्पताल का संचालन शुरू होगा, जिसमें 25 प्रतिशत बेड आयुष्मान कार्डधारकों के लिए आरक्षित रहेंगे।

मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक में 300 बेड के कैंसर अस्पताल हर्रावाला और 200 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल हरिद्वार को पीपीपी मोड पर चलाने की मंजूरी मिल गई है। बता दे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। बैठक में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर में फैकल्टी स्टाफ के 72 आवास और यूजी छात्र-छात्राओं के लिए 300 बेड का हॉस्टल बनाने की मंजूरी दी गई।

ये भी पढिए : उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित..

कैंसर अस्पताल 1 साल के भीतर शुरू करने के दिए निर्देश | Cancer hospital will be operated on PPP mode

मुख्य सचिव ने दोनों भवनों को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ के माध्यम से किया जाएगा। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा। बैठक में मुख्य सचिव ने कैंसर अस्पताल एक साल के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए।

कहा, अस्पताल में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों, सुविधाएं तथा मानव संसाधन समेत अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। भवन में सौर ऊर्जा, रेन वाटर हारवेस्टिंग की सुविधा भी होगी। आवास और हास्टल के लिए कॉलेज परिसर में 3.62 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इस प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। जिसकी लागत 76.97 करोड़ रुपये होगी। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढिए : देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द मिलने जा रही यह सुविधा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X