उत्तराखंड में बड़ा हादसा.. सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

0
Bus full of passengers fell into ditch. Hillvani News

Bus full of passengers fell into ditch. Hillvani News

उत्तराखंड के नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास एक बस खाई में गिरी है, जिसमें 30 से 33 सवारियां थी। इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पहुंची। बताया जाता है कि बस एक स्कूल की थी जिसमें 30 से 33 लोग सवार थे, इनमें बच्चे थे या कोई और अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन कुछ लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है कुछ को अभी खोजा जा रहा है, यह हादसा बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। जिसके बाद लोगों को बचाने के लिए SDRF का राहत और बचाव अभियान जारी है।

यह भी पढ़ेंः युवक को जिंदा जलाने का वीडियो सामने आया, देखें दिलदहला देने वाला वीडियो…

जानकारी के मुताबिक रविवार को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर टीम पहुंच गई और लोगों को बचाने का अभियान शुरू कर दिया। बस में 32 लोग सवार थे, जो हिसार (हरियाणा) से नैनीताल घूमने आए हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर.. पहाड़ी से गिरी चट्टान के नीचे दबा वाहन, नौ लोगों के मरने की आशंका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X