दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी। अब तक 15 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा..

0
bus full of passengers fell from the bridge. Hillvani News

bus full of passengers fell from the bridge. Hillvani News

सुबह सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है जहां एक बस नदी से नीचे गिर गई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक खरगोन जिले मध्यप्रदेश के बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गए। नदी सूखी है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुए हैं। मीडिया की प्रारंभिक सूचना के अनुसार 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने ली नवजात की जान। टैक्सी में लिया जन्म, एंबुलेंस में थमी सांसें..

बता दें कि बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव में हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ेंः छापेमारीः विजिलेंस ने एसीएमओ और संविदा कर्मी को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार..

मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वह लोग दादागिरी करते हैं। राज्य सरकार ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन में गुंजेंगे हर जुबां पर गढ़वाली-कुमाउंनी गीत, 7 कलाकारों को आया बुलावा, यहां देंगे अपनी प्रस्तुति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X