BJP प्रदेश प्रभारी का देहरादून में जमें विधायकों के लिए फरमान तो CM धामी की थपथपाई पीठ..

0
Decree of BJP state in-charge Dushyant Gautam. Hillvani News

Decree of BJP state in-charge Dushyant Gautam. Hillvani News

भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के उन सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का फरमान जारी किया है, जो पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं। राज्य में भारी बारिश से आपदा के हालात जानने के लिए गौतम की इस वर्चुअल बैठक में कोटद्वार के मालन पुल टूटने का मुद्दा भी गरमाया। पार्टी प्रभारी ने बैठक में शामिल लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से पुल का ब्योरा तलब किया। महाराज ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनता के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार ने आपदा राहत कार्यों में बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाते हुए संतोष जताया है और कहा कि उत्तराखंड मे आपदा से प्रभावित हर नागरिक को मदद मुहैया करायी जायेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस संगठन ने लिया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय..

प्रदेश पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में गौतम ने पार्टी के सभी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा, प्रशासन अपने स्तर से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। हमें भी स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीड़ितों की जरूरतों को पूरा करने और राहत कार्यों में लगी एजेंसियों की मदद करनी है। उन्होंने बैठक में शामिल विधायकों से उनके क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और सरकार से उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा, मानसून की भावी चुनौतियों से निपटने की विधायक व जिलाध्यक्ष अभी से तैयारी कर लें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है कि वे स्थानीय जनता के अलावा आपदा में फंसने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी, बच्चों के लिए दूध फल आदि की व्यवस्था पूरी सक्रियता के साथ करें।

यह भी पढ़ेंः ऊखीमठः भूस्खलन की जद में आए दर्जनभर परिवार, लोगों में भय। दूसरों के घरों में लिया आसरा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X