UKSSSC Paper Leak मामले में बड़ा अपडेट, गैंगस्टर सहित पांच को मिली जमानत..
UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक में बड़ा अपडेट आ रहा है। मामले में एसटीएफ की पैरवी अब कमजोर पड़ती दिख रही है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में दो गैंगस्टर सहित पांच को जमानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों से किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है। और न ही एसटीएफ द्वारा कोई स्पष्ट सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है। इसे ही आरोपियों को जमानत मिलने का आधार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Ankita Murder Case: बढ़ सकती हैं BJP विधायक की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने दिया यह निर्देश..
आरोपितों ने कहा कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया
चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत में गैंगस्टर के आरोपित बलवंत सिंह रौतेला व मनोज जोशी सहित आरोपित गौरव नेगी, गौरव चौहान, सूर्य प्रताप चौहान की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जमानत प्रार्थना पत्र में आरोपितों ने कहा कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है। उन्होंने न तो किसी दस्तावेजों की कूटरचना की है और न ही कोई धोखाधड़ी की है। केवल बयानों के आधार पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा दर्दनाक हादसा! भूस्खलन से 3 मकान दबे, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.
एक लाख रुपये के बंधपत्र व दो जमानती पेश किए
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पांचों आरोपितों को एक लाख रुपये के बंधपत्र व एक-एक लाख रुपये के दो जमानती पेश करने पर जमानत पर रिहा कर दिया। आपको बता दें कि एसटीएफ इस मामले में अब तक 41 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इसमें से 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। इसी महीने की शुरुआत में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी समेत चार आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली थी। बता दें कि साक्ष्यों के अभाव के चलते अब तक नौ लोग जमानत पर बाहर आए चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः साल का आखिरी सूर्य ग्रहण! इन राशियों की बढेंगी परेशानी, इन्हें होगा बंपर लाभ। ऐसे दूर करें अशुभ प्रभाव..
पांच आरोपितों के विरुद्ध 409 की धारा भी बढ़ाई गई
एसटीएफ की ओर से आरोपितों के विरुद्ध आपराधिक साजिश (120 बी) की धारा में बढ़ोतरी की गई है। जबकि पांच आरोपितों के विरुद्ध विश्वास का आपराधिक हनन (409) की धारा भी बढ़ाई गई है। शुक्रवार को पांच आरोपितों की जमानत होने के अलावा सात अन्य आरोपितों ने जमानत के लिए अर्जी दी थी। लेकिन, न्यायालय ने इन पर सुनवाई नहीं की। सातों के जमानत प्रार्थनापत्र पर 28 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः त्यौहारी सीजन के दौरान होटल-ढ़ाबों व नदी घाटों पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।