कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर अचानक हाथी देख बौखलाया युवक, सड़क किनारे बाइक गिरने से मौत..

0
Big road accident on the Kotdwar Duggada road

Big road accident on the Kotdwar Duggada road : बड़ा हादसा, कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार यानी आज सुबह अचानक हाथी आ धमका। इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे एक बाइक सवार की घबराहट में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।

लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था युवक | Big road accident on the Kotdwar Duggada road

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे की है। मृतक सतेंद्र उम्र 34 साल पुत्र जगत सिंह आज सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए जा रहा था। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर एक हाथी आ धमका जिससे युवक घबरा गया और युवक ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगा दिए। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक कोटद्वार के प्रतापनगर का रहने वाला था। वह सतपुली के पास एक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढिए : सड़क किनारे पोल से जा टकराई स्कूटी, एक युवक की मौत दो घायल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X