दर्दनाक हादसाः ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला.. एक की मौत, एक गंभीर घायल..

0
Big road accident in Laskar

Big road accident in Laskar: हरिद्वार लक्सर रोड़ पर सुल्तानपुर हनुमान चौक के पास एक ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।

ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी का अधिकारियों को अल्टिमेटम, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई..

ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार | Big road accident in Laskar

सुल्तानपुर स्थित हनुमान चौक के समीप बाइक सवार दो लोग लक्सर की ओर जा रहे थे, जिन्हें तेज रफ्तार एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। हादसे के बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई। बता दे हादसे में पंडित पुरी निवासी रतिराम उम्र 58 साल की मौके पर मौत हो गई, वहीं हादसे में सुल्तानपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र कलीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह पंवार ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढिए : उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूर पहली बार कैमरे में आए नज़र..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X