उत्तराखंडः बैंककर्मी ने उड़ाई कस्टमर की 40 लाख की रकम, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

0
Bank worker stole 40 lakhs from the customer. Hillvani News

Bank worker stole 40 lakhs from the customer. Hillvani News

बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून नगर कोतवाली थाने में अपने की बैंक शाखा के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि कर्मचारी वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक में एक महिला कस्टमर के 40 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट को धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी और अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर रकम का गबन किया। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बैंक की ओर से आरोपित को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः काम की खबर.. आपका आधार भी हो गया है 10 साल पुराना तो फटाफट करवाएं अपडेट! यहां मिलेगी पूरी डिटेल..

शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक नगर निगम परिसर के शाखा प्रबंधक चेतन कुमार ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि निशांत सडाना निवासी पशुपति हाइट्स नेहरू कालोनी वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला खाताधारक के फिक्स डिपाजिट के 40 लाख रुपये अपनी पत्नी व अन्य खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने आरोपित के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर विवेचक उप निरीक्षक नवीन जुराल के नेतृत्व में टीम गठित की और बीते सोमवार को आरोपित निशांत सडाना को कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः कतर में गिरफ़्तार पूर्व भारतीय नौसैनिकों की मुश्किलें और बढ़ीं, कल का दिन अहम। फांसी की सजा की आशंका..

कैसिनो की लत ने किया बर्बाद
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत है। इस लत में उसने अपना और अपने परिवार के पास जो भी नकद धनराशि थी उसे बर्बाद कर दिया। पैसा न रहने पर उसने अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपये धोखे से अपनी पत्नी और अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर दिये। आरोपी के अनुसार इस पूरी रकम को भी उसने कैसिनों में उड़ा दिया है। आरोपित ने बताया कि महिला खाताधारक की फिक्स डिपाजिट की रकम से तीन पत्ती खेलकर पैसे जीतने पर पूरी रकम वापस खाते में डालने की योजना थी, लेकिन वह हार गया। उसने कुछ धनराशि वापस कर दी है।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्राः यमुनोत्री जा रही बस खाई में लटकी, तो सड़क से नीचे लुढ़की गंगोत्री जा रही कार। बाल बाल बचे बद्रीनाथ हाईवे पर कार सवार…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X