तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के पुजारी पर हमला, वीडियों हुआ वायरल। देखें वीडियो..
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मंदिर पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम में पुजारी को मारने की ये घटना सामने आई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस प्रकार पुजारी और तीर्थ यात्री आपस में भिड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच भगवान के दर्शन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ाते-बढ़ाते इस हद तक पहुंच गया कि एक श्रद्धालु ने पुजारी के माथे पर तांबे के लोटे से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाते हुए देश व प्रदेश का नाम कर रही है रोशन-रेखा आर्या
राजस्थान के जोधपुर से कुछ यात्री भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि पुजारी और तीर्थ यात्रियों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों ही पक्षों का मंदिर प्रांगण में जोरदार हंगामा हुआ। गाली गलौज भी की गई। यात्रियों की तरफ से पुलिस को मामले की ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है। पुलिस के मुताबिक अब यात्रियों की तरफ से जिस नंबर से ऑनलाइन शिकायत करवाई गई थी, उस नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुजारी समाज ने मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः Rudraprayag: केदारनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, दर्शन को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़