उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत। नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला..

Road accidents continue in Uttarakhand. Hillvnai News
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला नहीं रूक रहा है पहाड़ से लेकर मैदान तक रोज दुर्घटनाओं की दुखद खबरें सामने आ रही हैं। वहीं आज शनिवार फिर टिहरी जिले में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गजा-खाड़ी मार्ग पर एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। गजा पुलिस चौकी के प्रभारी नवीन नौटियाल ने बताया कार दुर्घटना में प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी भरोसी देवी निवासी भलियालपानी गजा की मौत हो गई, मृतक पति और पत्नी के शवों को खाई से निकालने के लिये रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कार चार सौ से पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी।
यह भी पढ़ेंः UBSE Result 2023: प्रांप्ताकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी घर मंगा सकते है चेक कॉपी। बस करना होगा ये, पढ़ें..
जानकारी के मुताबिक गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ीमोटर मार्ग पर गजा से दो किमी खाड़ी की ओर कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही चंबा से 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन दोनों की मौके ही मौत हो गई। बता दें कि बीते शुक्रवार को टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़ें किसे मिली कहां जिम्मेदारी..