उत्तराखंडः आल्टो कार गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत अन्य घायल..

0

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगतार जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की दुखद खबरें सामने आ रही है। चमोली जनपद के सिमली से डिम्मर को जा रही एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है और दो लोगों को हल्‍की चोट आई है।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः उत्तराखंड में जल्द होगी महिला होमगार्ड की भर्ती, भरे जाएंगे 330 पद..

जानकारी के मुताबिक सिमली से डिम्मर कर्णप्रयाग को जा रही आल्टो कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार दो लोगों में राजेश्वरी देवी ग्राम डिम्मर को हल्की चोट आई तथा चालक राजेंद्र सिंह उम्र 45 साल गिरताल शिवनगर काशीपुर निवासी को गम्भीर चोट आई।

यह भी पढ़ेंः Chandrayaan-3 की सफल लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री धामी ने ISRO को दी बधाई, कहा- ‘नए भारत की नई उड़ान’

दुर्घटना की सूचना के बाद सिमली पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से झाड़ियों के बीच गहरी खाई से निकाला। थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा घायल राजेन्द्र सिंह को पुलिस वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले गए। जहां डाक्टर ने राजेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले में जांच की स्थिति बताए सरकार- हाईकोर्ट

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X