पिथौरागढ़ से उड़ सकेगा 42 सीट क्षमता वाला विमान, केन्द्र से मिली मंजूरी..

0
Aircraft will be able to fly from Pithoragarh

Aircraft will be able to fly from Pithoragarh : उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से अब 42 सीट क्षमता वाला विमान उड़ सकेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके संचालन को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अनुमति पत्र जारी किया गया।

ये भी पढिए : अब साइबर ठगों की खैर नही, गांव-गांव तक पहुंचेगी साइबर सुरक्षा..

18 सीटर विमान का संचालन वर्तमान में नैनी सैनी एयरपोर्ट से जारी | Aircraft will be able to fly from Pithoragarh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा कि 42 सीटर विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। साथ ही उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के सहयोग से निरंतर रूप से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं।
इससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। सरकार सभी जिलों के लिए भी एयर कनेक्टिविटी पर काम कर रही है।

बता दे देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए 26 फरवरी से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। 18 सीटर विमान का संचालन वर्तमान में नैनी सैनी एयरपोर्ट से जारी है। लेकिन अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 42 सीटर विमान के संचालन की मंजूरी मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा भी शुरू हो जाएगी।

विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना बढ़ेंगी | Aircraft will be able to fly from Pithoragarh

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन के बाद से पिथौरागढ़ में पर्यटन के अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश के यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना बढ़ेंगी। साथ ही आपदा के दौरान लोगों को वहां से रेस्क्यू करने में भी मदद मिलेगी।

इससे पहले सीएम धामी ने 30 जनवरी 2024 को नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा का उद्घाटन किया था। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल जुड़े थे।

ये भी पढिए : उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में स्थायी शिक्षकों के 10,946 पद खाली..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X