कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का तीसरा दिन, कलाकारों की प्रस्तुति में झूमें दर्शक..

0

जखोली ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कृषि औद्योगिक विकास मेला के तीसरे दिन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। लोक गायक रोहन भारद्वाज व गायिका करिश्मा शाह के शानदार प्रस्तुति से दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। जखोली ब्लॉक मुख्यालय में शनिवार को मेले के तीसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जुटी। मेले का तीसरा दिन लोकगायक रोहन भारद्वाज और लोक गायिका करिश्मा शाह के नाम रहा। तीसरे दिन मेले का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले क्षेत्र के विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने लोगों से आपस में क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए ही मेले का आयोजन किया गया है। मेले के तीसरे दिन नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्राओं ने स्वागत गीत व लोकगायक रोहन भारद्वाज व लोकगायिका करिश्मा शाह ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व जिपंस बीरेंद्र सिंह बुटोला, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, कुलदीप कण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, नगर अध्यक्ष प्रशान्त डोभाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी व बीरेंद्र सिंह राणा ने किया।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X