आप नेता विजय सिंह पवांर ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, गुरुमंत्र भी दिए..
ऋषिकेश: आप नेता विजय सिंह पवांर व प्रदेश संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में होने वाली बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कल से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं। सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। मेरी ऋषिकेश शहर सहित प्रदेश के समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग और चमोली की झोली फिर खाली, बार बार अनदेखी आखिर क्यों?
विजय सिंह पंवार ने सभी छात्राओं के बीच अपने विचार भी रखें जिसमें उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में परीक्षा देने का अवसर जरूर आता है और उस परीक्षा में वह व्यक्ति कितना सफल होता है और कितना असफल होता है यह उसकी काबिलियत और मेहनत पर निर्भर करता है। आज हम सभी को इस दुनिया में सफल होने के लिए हर जगह पर परीक्षा देनी पड़ती है। परीक्षाओं की धारणा बहुत पुरानी है। जीवन के लगभग हर क्षेत्र में हम परीक्षाओं का सामना करते हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा इन सीटों पर करेगी हार पर मंथन, इस दिन आएगी रिपोर्ट। क्या हुआ है भितरघात?
विजय सिंह पंवार ने आगे कहा कि परीक्षाएं मौखिक या लिखित हो सकती हैं। हमलोग अपने विद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाओं में बैठते हैं। हमलोग अच्छी नौकरी पाने के लिए भी परीक्षाओं में बैठते हैं। जैसे-जैसे हम ऊँची कक्षाओं में पहुँचते हैं, परीक्षाओं की कठिनता का स्तर भी बढ़ जाता है। मेरा मानना है कि परीक्षाएँ किसी के ज्ञान और अनुभव की जाँच का माध्यम होती हैं।