यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत 1 गंभीर घायल..
हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से दर्दनाक दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात एक कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है मृतक चारों युवक आपस में दोस्त थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात गौलापार के कुंवरपुर चौराहे पर स्थित सरोवर रेस्टोरेंट के समीप एक कार पेड़ से जा टकराई। दुर्घटनाग्रस्त कार में 5 युवक सवार थे, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए , स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी चित्रेश गुप्ता, कार्तिक डोभाल, अक्षय आहूजा और प्रियांशु बिष्ट के रूप में हुई है। जबकि घायल कमलेश पांडे को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है हादसे के शिकार सभी लोग आपस में दोस्त थे और देर रात कार में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।