DM और पुलिस अधीक्षक ने लिया केदारनाथ धाम सहित मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश..

0
DM and Superintendent of Police inspected Kedarnath Dham. Hillvani News

DM and Superintendent of Police inspected Kedarnath Dham. Hillvani News

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने धाम सहित मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ केदारनाथ से गौरीकुंड यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर समिति के साथ विशेष बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण एवं गर्भ गृह में उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने संबंधित निर्माणदायी एजेंसियों को निर्माण कार्यों में विशेष ध्यान रखने के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त करने की आवश्यकता पड़ने पर बिना देरी के उन्हें तैनात किया जाए। उन्होंने केदारनाथ एसडीएम, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को यात्रा सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः केदारघाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में आफत की बारिश से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त..

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग में पैदल निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों व रैलिंग को दुरस्त करने, नियमित जल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल व सड़क मार्ग के गड्ढे भरने एवं डामरीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को लेकर हर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवाइयां रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुलभ इंटरनेशल व नगर पंचायत केदारनाथ के कार्मिकों को यात्रा मार्ग एवं शौचालयों की नियमित सफाई रखने को कहा। यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पशु चिकित्सकों एवं पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए कि हर घोड़े-खच्चर के साथ हॉकर हो एवं घोड़े-खच्चर संचालक सभी नियमों का पालन कर रहे हों। उन्होंने अधिकारियों को नियमित तौर पर यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर नियमों का उलंघन कर रहे घोड़ा-खच्चर संचालक, दुकानदार, होटल व्यवसायी समेत अन्य व्यवसायियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी यात्रा जितेंद्र कुमार, प्रवीण कर्णवाल, मंदिर समिति आर.सी. तिवारी, सुलभ इंचार्ज धनंजय पाठक सहित जल संस्थान, विद्युत आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, भव्य रूप देने के लिए बनी रणनीति..

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X