उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, पढ़ें एक क्लिक में आज के महत्वपूर्ण फैसले..

0
Uttarakhand cabinet meeting concluded. Hillvani News

Uttarakhand cabinet meeting concluded. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि आज बैठक में 18 प्रस्ताव पेश किए गए थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आवास विकास की मद में भवन निर्माण और जीएसटी के तहत विद्युत बिलों के भुगतान को लेकर नई स्कीम भी लाई गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कैसा हो Uniform Civil Code? आप भी दें अपने सुझाव, इस तिथि तक भेंजें..

कैबिनेट बैठक में इन मुख्य बिंदुओं पर लगी मुहर
1- आवास विभाग में बिल्डिंग बायलॉज 500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के लिए एकल आवासीय भवन बनने है किसी भी एक के अनुसार भवन बना सकता है केंद्र या राज्य में से किसी एक नियम क़ो अपना सकता है। उसमें से लाभार्थी कोई सा भी इस्तेमाल कर सकता है।
2- जीएसटी के बिल के लिए वित्त विभाग ने एक नया प्रस्ताव ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ लाया गया। जिसके तहत लॉटरी निकाला जाएगा और इनाम वितरित किया जाएगा।
3- वन टाइम सेटेलमेंट को अगले कैबिनेट में लाने के निर्देश।
4- नगर पालिका की नियमावली में किया गया संशोधन।
5- खाद विभाग ने अपनी नियमावली में किया संशोधन जिस पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
6- माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती और प्रमोशन में आ रहे अड़चनों के चलते प्रधानाचार्य के पदों को 50 फ़ीसदी पदोन्नति और 50 फीसदी परीक्षा कराकर भर्ती करा जाए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर! खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ी, पढ़ें किसे मिलेंगे कितने..

7- तकनीकी शिक्षा विभाग, शोध विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग संस्थान का नाम बदला।
8- जुडिसरी के कुछ नामों में किया गया बदलाव।
9- प्रदेश में कुछ स्कूलों के विलय किए जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
10- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती किए जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
11- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 5 स्कूलों के संचालन के लिए अब मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि सोसाइटी के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।
12- बद्रीनाथ के मास्टर प्लान का कार्य सीएसआर फंड से किए जा रहे हैं पहले चरण का कार्य किया जा रहा है और दूसरे चरण का कार्य उसी कंपनी से किए जाने पर निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में अलर्ट जारी..

13- केदारनाथ धाम में जो छोटे-छोटे कार्य किए जाने हैं उस कार्य को भी वर्तमान में काम कर रही संस्था से ही कराए जाने पर निर्णय लिया गया है।
14- यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले के बाद जो परीक्षाएं अधर में लटकी हुई है उन परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। करीब 7 हज़ार पद है। जिस संबंध में लोक सेवा आयोग तत्काल एक कैलेंडर जारी करेगा। हालांकि समूह ग की भर्ती के लिए जो अभी तक यूकेएसएसएससी में नियम थे वही नियम लागू होंगे।
15- 6 हेक्टेयर भूमि को आवास विभाग को दिए जाने पर मंत्रिमंडल में बनी सहमति।
16- सभी विश्वविद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा जिस पर मंत्रिमंडल ने दिए हैं निर्देश।
17- प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ सैनिक स्कूल खोले जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
18- लोक सेवा आयोग में 10 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे यें पद अनुसेवक के है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत 3 अन्य घायल..देखें वीडियों

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X