पशुपालन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक पहुंचे त्रिजुगीनारायण, स्थानीय ग्रामीणों की सुनी जनसमस्याएं..

0
Animal Husbandry Minister and regional MLA reached Trijuginarayan. Hillvani News

Animal Husbandry Minister and regional MLA reached Trijuginarayan. Hillvani News

ऊखीमठः त्रिजुगीनारायण में आयोजित द्वादशी मेले के समापन अवसर पर पशुपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि और केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां पर मेला समिति और स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री द्वारा त्रिजुगीनारायण मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाले मेले और सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा एवं संस्कृति के संवाहक हैं जो हमें आपस में जोड़े रखने का काम करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों में सभी को सहयोग करने की जरुरत है ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें सकें।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाना जरूरी! निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर- मुख्यमंत्री धामी

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने त्रिजुगीनारायण पहुंचने पर मंत्री सौरभ बहुगुणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई महात्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इससे पूर्व मंत्री और विधायक ने जीएमवीएन परिसर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। त्रिजुगीनारायण की प्रधान प्रियंका तिवाड़ी ने मंत्री और विधायक से झोषी तोक से राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमाना तक मेरी गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करवाने की मांग की। वहीं झोषी के प्रधान जगत सिंह ने त्रिजुगीनारायण ने तोषी तक आपदा के कारण टूट चुकी पुलियाओं के पुनर्निर्माण की मांग उठाई। साथ ही त्रिजुगी नारायण से तोषी तक सड़क निर्माण करवाने की मांग भी की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत, समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं BIS हेलमेट का नियम? जिसकी वजह से कट रहा 1000 रुपए का एक्स्ट्रा चालान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X