उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा हफ्तेभर मौसम। जानिए जिलों का हाल..
मौसम विभाग द्वारा आज रविवार को राज्य के 3 जनपदों बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिसको लेकर इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश तथा मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आज पहाड़ के इलाकों क़ो छोड़कर ज्यादातर इलाकों में बारिश कम होगी। 22 व 23 को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार से लेकर हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों के अनेक स्थानों में बारिश का अनुमान है। 24 अगस्त क़ो भी भारी बारिश होने की संभावना है 25 और 26 अगस्त को बारिश में थोड़ा कमी आएगी और 27 को फिर बारिश बढ़ेगी। मौसम विभाग ने सचेत करते हुए कहा कि निचले इलाकों में जलभराव संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के कारण कहीं-कहीं सड़क मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा नदी नालों में कटाव क्षेत्र में कहीं और नदियों का जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 21 August: रविवार का दिन इन राशियों के लिए भारी, संभलकर रहे। पढ़ें राशिफल..
मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी
मौसम विभाग ने गर्जन के साथ एवं अकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी करते हुए कहा कि ऊंचाई वाले स्थानों में बिजली गिरने एवं जान माल की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बारिश ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में शुक्रवार देर रात से शनिवार तक कहर बरपाया है। बारिश और भूस्खलन की वजह से मकान ढहने से मलबे में दबकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक पौड़ी के यमकेश्वर और तीन टिहरी के हैं। वहीं तेरह लोग लापता हो गए और 12 घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 250 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। बंद सड़कों में 3 एनएच, 32 स्टेट हाईवे शामिल हैं, वहीं बंद सड़कों को खोलने के लिए 250 से अधिक जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भर्ती घोटाले की है अहम कड़ी..
प्रदेश में शनिवार सुबह तक दर्ज बारिश
जिला 24 घंटे में दर्ज कुल बारिश-एमएम में
अल्मोड़ा 34.4
बागेश्वर 62.8
चमोली 43.4
चम्पावत 34.8
देहरादून 112.6
पौड़ी गढ़वाल 51.2
टिहरी गढ़वाल 71.7
हरिद्वार 27.7
नैनीताल 78.3
पिथौरागढ़ 43.8
रुद्रप्रयाग 49.5
उधमसिंहनगर 111.9
उत्तरकाशी 56.3
उपखंड वर्षा 58.4
यह भी पढ़ेंः ‘हिन्दी के कालिदास’ चन्द्र कुंवर बर्तवाल का 103वां जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया..
देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने दून में रविवार को भी बारिश का अनुमान लगाया है। आसमान में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार से लेकर भारी बारिश का भी अनुमान है। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शनिवार को दून में अधिकतम तापमान 29.3 व न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में सहस्त्रधारा में 206, मसूरी में 178, करनपुर में 80.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बादल फटने की आंशका से इंकार करते हुए कहा कि यह अतिवृष्टि थी और पिछले पांच छह घंटों के दौरान बारिश की वजह से यह आपदा आई। खासकर दून के मालदेवता, सहस्त्रधारा इलाके में जमकर बारिश हुई है। उन्होंने नदी, नालों, गधेरों के नजदीक रहने वाले लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। दून में 25 तक कहीं कहीं बारिश का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर! प्रदेशभर में 4 मौतें, 12 घायल और 13 लापता, जानें प्रदेश का हाल..