दुखःद: झील में डूबने से सात युवकों की मौत..

0
Seven youths died due to drowning in the lake. Hillvani News

Seven youths died due to drowning in the lake. Hillvani News

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। युवक मोहाली पंजाब के रहने वाले थे। लठियाणी के पास गोबिंद सागर झील में नहाने उतरे और अचानक डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस थाना बंगाणा से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में करीब 3:50 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस को 7 युवकों की डूबने की सूचना मिली। 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंदसागर झील में नहाने उतर गए। पानी गहरा होने के कारण सात युवकों की डूबकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः डीलरों तक सरकार पहुंचाएगी गेहूं-चावल, वन नेशन-वन राशन कार्ड सुविधा मिलेगी..

चार युवक किसी तरह पानी से बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे। स्थानीय लोग भी मदद के पहुंचे लेकिन डूबे युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश शुरू की। गोताखोर झील में उतरे जिसके बाद सभी शव बरामद हुए। एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने कहा गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गोबिंद सागर झील में डूबने सभी सात में से एक की उम्र 35 वर्ष जबकि अन्य सभी 16-19 वर्ष आयु के थे। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak मामले में CJM कोर्ट नैनीताल का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अब पास हुए अभ्यर्थियों की बारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X