बारिश का कहर: मलबे में फंसे कई वाहन, मौत के साए में गुजरी रात..
रुद्रप्रयाग: प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है जिसके कारण प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं देर रात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुई भारी मूसलाधार बारिश ने बदरीनाथ हाईवे पर तबाही मचा दी। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर देर रात प्रकृति का तांडव देखने को मिला। जहां लगातार होती बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया और दो बड़े ट्रक और एक कार मलबे की चपेट में आ गए। वाहनों में सवार ड्राइवरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
Read Also- INS Dhruv: आज उतरेगा समंदर में भारत का पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप, नेस्तनाबूत होगा दुश्मन..
वहीं एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा, बता दें कि एक ट्रक खाई में गिरते-गिरते बचा है। उसके चलते सिरोबगड़ मैं ट्रैफिक भी थम गया, जिसके कारण लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। वहीं भारी संख्या में वाहन राजमार्ग में फंसे हुए हैं। उधर खाँकरा में रेल परियोजना का कार्य कर रही कम्पनियों के स्टोन क्रशर को भी नुकसान पहुंचा है। इसी तरह कई लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हो चुके है। बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग जिले में भी रातभर मूसलाधार बारिश हुई। यहां कई कस्बों के गांवों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
Read Also- Big Breaking: गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नए राज्यपाल, जानें कौन हैं गुरमीत सिंह..
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध होने के साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मेदनपुर में मलबा आने से बंद है। कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-चमोली राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। बदरीनाथ हाईवे चमधार, लामबगड़ और पगलनाला में बंद है। चमोली जनपद में भी गुरुवार रात को भारी बारिश हुई है। वहीं अगर मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ और दिन चलता रहेगा। आज शुक्रवार और कल शनिवार को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में ऑरेज अलर्ट जारी किया है।