उत्तराखंड: रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला, DGP अशोक कुमार ने कहा..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड के बड़े-बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन पर बम धमाकों की धमकी दी गई। धमकी भरे लेटर में लिखा गया कि देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार, नजीबाबाद और लक्सर नाम के 6 रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। लेटर मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस-सुरक्षा तंत्र ने फौरन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि धमकी भरा लेटर रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को 7 मई की शाम को मिला था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रदेश में कर्मचारियों के जल्द होंगे ट्रांसफर, इन मानकों के अनुसार होंगे तबादले..
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “यह लेटर सलीम अंसारी के नाम से भेजा गया, जिसमें खुद को उसने JeM एरिया कमांडर बताया। उसे ढूंढ निकाला गया है और उसके बारे में पता चला है कि वह पिछले 20 सालों से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है।” उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आगे कहा कि “उत्तराखंड के 6 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से ठीक नहीं लगता। हालांकि फिर भी एहतियात बरती जा रहा है।”
यह भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: CM धामी ने किया नामांकन, जानिए क्या है मुख्यमंत्रियों के उपचुनावों का इतिहास..
2 साल पहले भी दी गई थी धमकी
रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उन्हें 2 साल पहले अप्रैल 2019 में भी इस तरह का धमकी भरा खत मिला था। अधीक्षक ने कहा कि अब प्रदेश में 4 धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है और ऐसे में उत्तराखंड पुलिस को मुस्तैद रखा गया है। उन्होंने कहा कि धमकी को देखते हुए भी रेलवे स्टेशनों के अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर फोकस करने को कहा गया है। वहीं पुलिस पहले मिल चुके इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग भी मिलान कर रही है।