भारत-नेपाल सीमा: सशर्त आवागमन हुआ बहाल, दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट..
टनकपुर: व्यापारियों की मांग पर उत्तराखंड में टनकपुर सीमा से भी अब भारत-नेपाल के बीच सशर्त आवाजाही बहाल कर दी गई है। पर समस्या यह है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने सीमा पर कोरोना जांच टीम तैनात नहीं की है। इस वजह से रविवार से आवाजाही सुचारु नहीं हो सकी। आवाजाही करने वालों को कोरोना की जांच रिपोर्ट या दोनों टीके लगाने का प्रमाण दिखाना होगा। सीएमएस डॉ. एचएस हयांकी ने सोमवार को कोरोना जांच टीम गठित कर तैनात करने की बात कही है।
Read Also हादसा: अनियंत्रित ट्रक गिरा गहरी खाई में, चालक की दर्दनाक मौत..
कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित होने के बाद अब भारत-नेपाल के बीच धीरे-धीरे आवाजाही की अनुमति मिलने लगी है। बनबसा सीमा के रास्ते पहले ही आवाजाही खोल दी गई है। अब व्यापारियों की मांग पर प्रशासन और एसएसबी ने टनकपुर सीमा से भी सशर्त आवाजाही की अनुमति दे दी है। सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम तैनात रहेंगी। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सीएमएस को टीम गठित कर टनकपुर सीमा पर तैनात करने के आदेश दिए हैं।
Read Also दहशत: आंगन में बैठे दंपति पर गुलदार का हमला, गांव में फैली दहशत..
Read Also हंगामा: रुड़की में मेयर से भिड़ गए विधायक समर्थक, मेयर पर लगाया यह आरोप..
Read Also क्राइम: पति ने की पहली पत्नी की हत्या, पाटल से किया गर्दन पर वार..