गढ़वाल: अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, 1,60,000 की स्मैक पकड़ी..

0

उत्तरकाशी: जनपद पुलिस समाज से नशे की कुरीति को समाप्त करने हेतु एक तरफ आम जनता को लगातार नशे के प्रति जागरुक करने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सतर्कता बरतकर निरंतर चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। सभी क्षेत्राधिकारी, थाना पुलिस, एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उत्तरकाशी पुलिस जनपद में अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है।

नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुए क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में धरासू पुलिस द्वारा कल दिनांक 03.03.2022 की सायं को व.उ.नि. दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड से वाहन संख्या UP-15BC-4596 (अल्टो – 10) से 04 व्यक्ति गौरव, मुकुल, विकास एवं केशव को 15.06 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी.के. राय द्वारा उत्तरकाशी में चैकिंग के दौरान बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, चारों व्यक्तियों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-गौरव डंग पुत्र तिलक राज निवासी विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-42 वर्ष।
2-मुकुल पुत्र योगराज निवासी गुरुद्वारा गली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष।
3-विकास पडियार पुत्र अर्जुल पडियार निवासी ज्ञानसू वार्ड नं0-3 जनपद उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।
4-केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र-26 वर्ष।
बरामद माल-15.06 ग्राम अवैध स्मैक ( कीमत करीब 1,60,000 रु0)

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-व.उ.नि. दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू
2-कानि. कमल सिंह नेगी-थाना धरासू
3-कानि. विनोद कुमार- थाना धरासू
4-कानि. सतेन्द्र भण्डारी –थाना धरासू
5-कानि. अनिल तोमर-थाना धरासू

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X