कोरोना कहर जारी, आज मिले 4402 मामले और 6 मरीजों की मौत..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। बीते 24 घंटों में राज्य में 4402 नए कोविड पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 22962 हो गए हैं। इसी के साथ आज 1956 मरीज ठीक हो गए। आज राज्य में 6 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि अब मृतकों का आकंड़ा 7,456 पहुंच गया है। प्रदेश में सैंपल पॉजीटिविटी रेट 11.85 फ़ीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी प्रतिशत घटकर 89.96 फ़ीसदी रह गई है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव, आखिर क्यों?
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे ग्राफ को तीसरी लहर के प्रकोप से जोड़ कर देखा जा रहा है। राज्य में संक्रमित बच्चों के ग्राफ में भी उछाल देखा जा रहा है। अगर जिलोें की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर में भी सबसे ज्यादा संक्रमण देहरादून में देखने को मिल रहा है। देहरादून में लगातार हो रहा कोरोना का विस्फोट डरा रहा है।
यह भी पढ़ें: Omicron symptoms: ओमिक्रॉन के ये हैं 20 लक्षण। क्या सभी हो रहे संक्रमित? जानें..
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देहरादून में आज 1678, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 500, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123 , रुद्रप्रयाग में 16, तो गढ़वाल में 126, उधम सिंह नगर में 376, उत्तरकाशी में 38, चंपावत में 75, चमोली में 73, बागेश्वर में 148, अल्मोड़ा में 225, मामले आए सामने है। इसके साथ ही अब राज्य में 22 हजार 962 एक्टिव केस हो गए है।