आज मिले 3005 नए मामले, जनपदों में बढ़ रही सक्रिय मरीजों की संख्या..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ 3005 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 360224 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज प्रदेश में कुल 977 लोग ठीक भी हुए। आज दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई यानी प्रदेश में कुल दो लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाईं हैं। उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों का संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: अबकी बार चुनाव में होगा डिजिटल वॉर, किसमें है कितना दम। जानें..
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक मामले देहरादून में 1224 आए और वहीं हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, उधम सिंह नगर में 399, पौड़ी गढ़वाल में 106, अल्मोड़ा में 103 मामले सामने आए जबकि बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी गढ़वाल में 47 और उत्तरकाशी में 40 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: PM MODI करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के ताजा हालात की लेंगे जानकारी..
एक्टिव मामलों की बात करें तो सभी जिलों में तेजी से एक्टिव मामले भी बढ़ रहे हैं। अल्मोड़ा में 222 एक्टिव मामले हैं। बागेश्वर में 100, चमोली में 185, चंपावत में 242, देहरादून में 4387, हरिद्वार में 1682, नैनीताल में 1616, पौड़ी गढ़वाल 291, पिथौरागढ़ में 253, रुद्रप्रयाग में 60, टिहरी गढ़वाल में 186, टिहरी गढ़वाल में 146, उधम सिंह नगर में 720 और उत्तरकाशी में 32 एक्टिव मामले हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो आज उत्तराखंड में कुल 51699 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगी। प्रदेश में अब तक 66,78601 लोगों को वैक्सीनेशन की डबल डोज लग चुकी है।
यह भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई..
प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ते कोरोना के मामले बेहद ही चिंताजनक है। राज्य में लगातार पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकायों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। हिलवाणी भी आप सभी से अनुरोध करता है कि सतर्कता बरतें, सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।