उत्तराखंडः बहू के साथ घास काट रही थी सास, तभी गुलदार ने किया हमला। दर्दनाक मौत..
Terror of Guldar. Hillvani
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन कहीं भालू का हमला तो कहीं गुलदार तो कहीं बाघ के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में गुलदार ने हमला कर एक महिला की जान ले ली है। जिससे पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में गुरुवार को गुलदार द्वारा एक महिला को मारने का मामला सामने आया है। महिला अपनी बहू के साथ श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर कोटी गांव से कुछ दूरी पर घास काट रही थी। तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बरात से लौट रहा वाहन देर शाम खाई में गिरा। दो लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल..
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोटी गांव में 500 मीटर की दूरी पर स्कूल के निकट घास काटने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा कि महिला अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ गई हुई थी। बहू ने शोर भी मचाया, लेकिन गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा। गुलदार के हमले की सूचना गांव में पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग जंगल के आस-पास जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक पर चिंता जताते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खूंखार हुआ भालू.. डरा रहे आंकड़े, चौंकाने वाली मानी जा रही वजह..
