हादसा: लापता ड्राइवर का शव खाई में मिला। 2 दिन से था लापता, दर्दनाक मौत..
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। यहां दो दिन से लापता ड्राइवर का शव टिहरी झील किनारे खाई से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ओखला गांव निवासी ड्राइवर प्रताप नगर क्षेत्र में लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर अपने वाहन से डोबरा गया हुआ था और वापस नहीं आया। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। परिजन वाहन चालक को हर तरफ तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश। बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम गंभीर..
ग्राम ओखला के प्रधान ने पुलिस को ड्राइवर के लापता होने की खबर दी थी। शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को पुलिस व ग्रामीणों ने दोबारा खोजबीन की तो लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर मोटण व नकोटी के बीच वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिरा मिला। वाहन के नजदीक में ही ड्राइवर का शव भी मिला। यहां पर झाडिय़ां होने के कारण दुर्घटना का पता नहीं चल पाया था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, SDRF ने सर्च अभियान चलाकर शव किया बरामद..
जानकारी के अनुसार शनिवार यानी 27 नवंबर को ओखला गांव के ड्राइवर चतर सिंह ( उम्र 50 साल) का प्रताप नगर क्षेत्र में लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस दुर्घटना का पता तीसरे दिन जिसका चला। हादसे के बाद कड़कड़ाती ठंड में वाहन सवार व्यक्ति 3 दिन तक खाई में पड़ा रहा। खोजबीन करने पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ ड्राइवर का शव खाई में दिखा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को ऊपर लाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।