गंगा आरती में शामिल होंगे महामहिम राष्ट्रपति, आज शाम पहुंचेंगे ऋषिकेश..
ऋषिकेश: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति आज यानी 28 नवंबर को पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह और 29 नवंबर को देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं आज शाम ऋषिकेश के परमार्थ निकतेन की गंगा आरती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सूचना के बाद पौड़ी जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर अधीनस्थों के साथ बीते दिन बैठक भी की। वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर खुफिया विभाग ने भी परमार्थ निकेतन में जाकर जानकारियां जुटाई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम को परमार्थ निकेतन में होने गंगा आरती में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: दशकों पुराने बाजार की नई जगह हुई निर्धारित, अब यहां लगेगा साप्ताहिक संडे मार्किट..
राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने परमार्थ निकेतन के पास स्थित वेद निकेतन पर स्थित घाट पर उतरने की रिहर्सल की। विगत दिनों गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर परमार्थ निकेतन का दौरा भी किया वे व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला प्रशासन पौड़ी एवं टिहरी को निर्देशित किया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने बताया कि समय-समय पर परमार्थ निकेतन पहुंचकर देश-विदेश की महत्त्वपूर्ण हस्तियां गंगा मां की आरती में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने है। मां गंगा हमारी सनातन संस्कृति की धरोहर है। देश के राष्ट्रपति के परमार्थ निकेतन आगमन पर अभिनंदन है।
यह भी पढ़ें: सावधान: इन 9 लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज, कैंसर के हैं संकेत। ज्यादातर लोग करते हैं इग्नोर..