जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न संगठनों एवं मीडियाकर्मियों के साथ की बैठक, आगमी चुनाव को लेकर लिए सुझाव..
उत्तरकाशीः आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्विघ्न सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न संगठनों एवं मीडियाकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान पारदर्शी व नैतिक मतदान को लेकर पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों व विभिन्न संस्थाओं से सुझाव भी लिए गए। बैठक में वक्ताओं ने मतदान के लिए जागरुकता अभियान के तहत स्कूल व काॅलेजों में विभिन शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का सुझाव दिया। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का मूल्यांकन करने व जनपद में मतदान प्रतिशत बढाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।
यह भी पढेंः बड़ी खबर: यहां फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को मेरी गोली फिर खुद को उड़ाया, फैली सनसनी..
इस दौरान वक्ताओं ने सुझाव दिया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रत्येक विद्यालयों व महाविद्यालयों में भाषण, निबंध, पेंटिंग आदि शैक्षिणक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। जिससे छात्र सीधे तौर पर जागरुकता अभियान का हिस्सा बन सकें। जिस पर जिला निवार्चन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य शिक्षाधिकारी व महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ मिल कर कार्ययोजना तैयार किए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त वक्ताओं ने अन्य कई सुझाव भी दिए। बैठक में एडीएम तीर्थ पाल सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला, डाॅ.एमपीएस परमार, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, प्रताप बिष्ट सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढेंः उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं बड़ा ऐलान, जल्द यह बोर्ड हो सकता है रद्द..