रोगियों की सेवार्थ एम्स को दान की 25 व्हील चेयर…

0
रोगियों की सेवार्थ एम्स को दान की 25 व्हील चेयर…

ऋषिकेश:क्षचलने फिरने में असमर्थ रोगियों की सुविधार्थ बुधवार को हरिद्वार के समाज सेवी ने एम्स अस्पताल को 25 व्हील चेयर दान की। अतिरिक्त व्हील चेयर उपलब्ध हो जाने से अब दिव्यांग और असहाय रोगियों को अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी।

कुछ समय पूर्व हरिद्वार के समाज सेवी और त्यागी एसोसिएट्स के प्रबन्धक सतीश त्यागी ने दीन-दुखियों की सेवा हेतु व्हील चेयर दान करने की इच्छा जताई थी। एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा इस पर सहमति जताने के बाद बुधवार को इस संबन्ध में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के माध्यम से उनके द्वारा संस्थान को 25 व्हील चेयर सौंप दी गई।

इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने समाज सेवी सतीश त्यागी द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए उनका आभार जताया और कहा कि यह व्हील चेयर विशेष तौर से उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो किसी दुर्घटना अथवा स्वास्थ्य संबन्धी अन्य गंभीर पस्थितियों के कारण चलने फिरने में असमर्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में व्हील चेयर पहले से ही उपलब्ध हैं लेकिन दान के माध्यम से अतिरिक्त व्हील चेयर प्राप्त हो जाने से अब रोगियों को इसकी कमी महसूस नहीं होगी और उन्हें और सहूलियत हो जाएगी।

इस अवसर पर समाजसेवी सतीश त्यागी ने रोगियों की सेवा के लिए अपनी ओर से समय-समय पर आवश्यक मदद करने की इच्छा जताई। इस दौरान डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री, आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी श्रीलोय मोहंती, संस्थान के पीआरओ संदीप कुमार सिंह, पीपीएस विनीत कुमार सिंह, हरिद्वार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, अभिषेक त्यागी, मोहन त्यागी आदि कई मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X