Petrol Diesel Under GST: क्या GST के दायरे में आते ही सस्ता मिलेगा पेट्रोल? जानें आपकी जेब का कितना कम होगा बोझ..

0
Hillvani-Petrol-Rate-Uttarakhand

देश में लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ‘मोदी 3.0’ का गठन हो चुका है। साथ ही 72 मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा भी हो चुका है। हरदीप सिंह पुरी को एक बार फिर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है और पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि इस बार केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि पेट्रोल-डीजल और प्राकृतिक गैस (Petrol, Diesel and Natural Gas) जैसी वस्तुओं को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाए। ऐसा होने पर ईंधन की महंगी कीमत से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः सावधान! उत्तराखंड में सूरज बरसा रहा आग.. मैदानी क्षेत्रों में लू की चेतावनी, इन जिलों में बारिश की संभावना..

जीएस टी लागू करने से लोगों को होगा फायदा। Petrol Diesel Under GST
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पुरी ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर जोर दिया है। यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले साल नवंबर में कहा था कि इसे लागू करने से लोगों को फायदा होगा। हरदीप सिंह पुरी ने पहले हवाला दिया था कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने के लिए राज्यों को सहमत होना होगा, जिनके लिए ईंधन और शराब प्रमुख राजस्व के श्रोत हैं। अगर पेट्रोल और डीजल पर मौजूदा टैक्स सिस्टम को खत्म कर जीएसटी लागू किया गया तो इनकी कीमतें काफी कम हो सकती हैं। आइये आपको बताते हैं कि यदि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया गया तो इनकी कीमतें कितनी कम हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः यात्रा प्राधिकरण के पास होगी प्रदेश की समस्त यात्राओं के संचालन की जिम्मेदारी- मुख्यमंत्री धामी

ईंधन की कीमतों में 50% से ज्यादा है टैक्स। Petrol Diesel Under GST
वर्तमान में पेट्रोल की खुदरा कीमत में लगभग 55 प्रतिशत तक केंद्र और राज्य के करों का हिस्सा है। अगर दिल्ली की बात की जाए, तो यहां पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीलर को पेट्रोलियम कंपनी से मिलने वाले पेट्रोल के दाम 55.66 रुपये प्रति लीटर हैं। इसमें 19.90 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 3.77 रुपये का डीलर कमीशन और 15.39 रुपये का वैट लगाया जाता है। इस तरह ग्राहकों तक आते-आते 55.66 रुपये का पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर का हो जाता है। इसी तरह डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं।
जीएसटी लागू होने से घटेंगी कीमतें। Petrol Diesel Under GST
आपको बता दे कि मौजूदा समय में जीएसटी में करों को चार स्लैब – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत में बांटा गया है। अगर 28 फीसद वाले सबसे महंगे स्लैब में ईंधन को रखा गया तब भी पेट्रोल की कीमतें मौजूदा रेट से काफी कम हो जाएगी। अनुमान लगाएं तो 55.66 रुपये के डीलर प्राइस पर यदि 28% की दर से जीएसटी लगाया जाए तो पेट्रोल की खुदरा कीमत 72 रुपये के आस-पास आ सकती है। यानी पेट्रोल की खुदरा कीमत 22-23 रुपये तक कम हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: दस जुलाई को होंगे उपचुनाव! यह सीट कांग्रेस के लिए बनी चुनौती, ढूंढ रही दमदार प्रत्याशी..

एक्साइज और वैट से कमाई करती हैं सरकारें। Petrol Diesel Under GST
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी से जहां केंद्र सरकार की कमाई होती है, वहीं राज्य सरकारें वैट लगाकर अपना राजस्व बढ़ाती हैं। राज्यों में वैट की अलग-अलग दरों के वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती हैं। दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत पर 35 रुपये के आस-पास का टैक्स शामिल होता है। इसमें तकरीबन 20 रुपये केंद्र सरकार की झोली में जाते हैं, तो राज्य सरकार लगभग 10 रुपये की कमाई करती है। राज्यों में ईंधन की कीमत पर वैट अलग-अलग हैं। जैसे आंध्र प्रदेश में 31%, कर्नाटक में 25.92%, महाराष्ट्र में 25% और झारखंड में पेट्रोल पर 22% के करीब वैट वसूला जाता है। वहीं, डीजल की बात करें तो इस पर आंध्र प्रदेश में 22%, छत्तीसगढ़ में 23%, झारखंड में 22% और महाराष्ट्र में 21% वैट लगता है। इसी तरह अन्य राज्यों में भी इसकी वसूली की जाती है।
20% इथेनॉल मिक्स का लक्ष्य। Petrol Diesel Under GST
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात के साथ ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल के मिक्स का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब इसके अगले साल यानी 2025 तक ही पूरा होने की उम्मीद है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम सेक्टर की पीएसयू में हिस्सेदारी बेचने के पक्ष में नहीं है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा पर सख्त कदम.. नियम जान लीजिए वरना पुलिस ले लेगी खबर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X