आयोग Voter Helpline App के जारिए जनता को घर बैठे दे रहा यह तमाम सुविधाएं..
The Commission has made the process online for the convenience of voters : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके जरिए जनता घर बैठे ही न सिर्फ मतदाता रजिस्टर चेक कर सकती है, बल्कि निर्वाचन नामावली में मतदाता का नाम है या नहीं ये भी जान सकती है। बता दें भारत निर्वाचन आयोग, Voter Helpline App के जारिए जनता को तमाम सुविधाएं दे रहा है। ताकि जनता और मतदाताओं को जानकारी के लिए कहीं भागना न पड़ें। मतदाता अब खुद वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपने नाम को निर्वाचक नामावली में सर्च कर सकता है।
ये भी पढिए : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और प्रलोभन रहित बनाने के लिए आयोग की इन इलाकों पर रहेगी विशेष नजर..
जनता को अपने फोन में यह ऐप डाउनलोड करना होगा | The Commission has made the process online for the convenience of voters
इसके साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां पर है, जहां वो वोट डालेगा, उस सीट पर कौन कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं ये जानकारी भी मिल जाएगी। इसके अलावा, मतदाता बनने के लिए भी घर बैठे ही इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बस जनता को अपने फोन में Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा।
वहीं इस App के जरिए मतदाताओं के लिए सुविधाओं को काफी आसान और सरल किया गया है। जिसके जरिए जनता, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर सर्विस, ई मतदाता कार्ड, चुनाव की जानकारी, प्रत्याशियों की जानकारी, चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकते हैं।
कुल मिलाकर इस एप में चुनाव सम्बन्धित जनता से जुड़ी तमाम चीजों का प्रावधान किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
ये भी पढिए : आज शाम पांच बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार का सिलसिला, शराबबंदी हो जाएगी लागू , अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी होंगी सील..