Dhami cabinet meeting

Dhami cabinet meeting : सीएम धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी और रेखा आर्य मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद सचिव शैलेश बगौली ने बताया धामी मंत्रीमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इन प्रस्तावाों में उत्तराखंड सेवा नीति को मंजूरी, लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए नीति संशोधन, पांच दिवसीय हेली दर्शन का कार्यक्रम के आयोजन पर धामी कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

ये भी पढिए : अंतिम चरण पर उत्तरकाशी बस अड्डे का निर्माण कार्य, पार्किंग की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात..

यह है कैबिनेट बैठक के 11 मुख्य बिंदु | Dhami cabinet meeting

1. अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस सेंटर को शत प्रतिशत प्रतिपूर्ति को मंजूरी।

2. वर्ल्ड बैंक के तहत संचालित होने वाले वर्क पोस्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 630 करोड़ रुपए को मंजूरी।

3.लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से तैयार नीति में संशोधन के निर्देश।

4.उत्तराखंड सेवा नीति को मिली मंजूरी. साल 2030 तक के लिए तैयार की गई नीति।

5.राजकीय होटल मैनेजमेंट, पिथौरागढ़ की सेवा नियमावली को मंजूरी।

6.काशीपुर के गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने को मंजूरी।

7.उच्च शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 100 शोधार्थियों को पांच हजार रुपए छात्रवृति दी जाएगी।

8. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता की गई समाप्त. बीएलएड के तहत होगी शिक्षको की भर्ती।

9. पांच दिवसीय हेली दर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

10.हर्रावाला और हरिद्वार के 300 बेड के अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने को मंजूरी।

11. उड़ान योजना के तहत समूह ख के अधिकारियों को भी प्रदेश के अंदर हेली सेवा के जरिए शासकीय यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढिए : मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगे चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X