रुद्रपुर : 66 पुलिसकर्मियों के एसएसपी ने किए तबादले..
SSP transferred 66 policemen : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एसएसपी उधम सिंह नगर ने जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। चुनाव से ठीक पहले तबादलों से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसएसपी ने 66 निरीक्षक,उप निरीक्षक,एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को इधर-उधर किया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी ट्रांसफर किए गए कर्मियों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढिए : उत्तराखंड के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू..
इनको सौंपी गई यह जिम्मेदारी | SSP transferred 66 policemen
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर इंस्पेक्टर, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों का स्थानांतरण किया है। निरीक्षक विक्रम राठौर को पीआरओ कार्यालय रुद्रपुर से थाना अध्यक्ष कुंडा बनाया गया है। जबकि निरीक्षक संजय पाठक को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर बनाया गया है। उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को चौकी इंचार्ज सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर,विनोद जोशी को चौकी इंचार्ज कुंडेश्वरी से एसओजी इंचार्ज काशीपुर,मनोज धोनी को रुद्रपुर एसओजी से चौकी इंचार्ज सूर्या थाना कुंडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
7 हेड कांस्टेबल महिला/पुरुष को भी इधर से उधर किया गया | SSP transferred 66 policemen
सुरेंद्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से एसओजी रुद्रपुर,पंकज बेलवाल को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा,राकेश राय को पुलिस लाइन से प्रभारी सीएम हेल्पलाइन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 21 एएसआई पुलिस लाइन से थाना में तैनात किए गए हैं। 7 हेड कांस्टेबल महिला/पुरुष को भी इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा कई साल से थानों में जमे 30 महिला/पुरुष कांस्टेबलों को भी पुलिस लाइन से थानों में तैनात किया है।
ये भी पढिए : सीएम धामी ने 342 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र..