राजभवन में 3 दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज, राज्यपाल ने किया शुभारंभ..
Vasanthotsav begins at Raj Bhavan : उत्तराखंड : राजभवन में 1 मार्च शुक्रवार से 3 दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हुआ जिसका शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया है। वहीं बृहस्पतिवार को इसके प्रचार प्रसार के लिए विशेष वाहनों को भी रवाना किया था।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है।
ये भी पढिए : प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण..
विशेष वाहन पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को देगा जानकारी | Vasanthotsav begins at Raj Bhavan
पहला प्रचार वाहन देहरादून से सेलाकुई और दूसरा देहरादून से डोईवाला सहित पूरे देहरादून शहर में भ्रमण कर पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी देगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां पर पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें।
तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद तीन मार्च को दिए जाएंगे।
ये भी पढिए : पिथौरागढ़ से उड़ सकेगा 42 सीट क्षमता वाला विमान, केन्द्र से मिली मंजूरी..