मालन पुल निर्माण के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मंजूर..

0
Financial approval for construction of Malan bridge

Financial approval for construction of Malan bridge : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मालन पुल निर्माण के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। बता दे बीते दिनों से पूर्व सैनिक संघर्ष समिति और कोटद्वार स्वय सेवी संगठनों द्वारा मालन पुल पुनर्निर्माण के लिए सरकार पर लागातार दबाव बनाया। इसकी जानकारी कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण को भी दी गई।जिसके बाद इस पर काम तेज हुआ।

ये भी पढिए : उत्तराखण्ड : राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र 2024, बताया सरकार की 40 बड़ी उपलब्धियों..

13 जुलाई 2023 को मालन नदी पर बने का पिल्लर धंसने से हो गई थी एक युवक की मौत | Financial approval for construction of Malan bridge

बता दें 70 हजार भाबर क्षेत्र की आबादी को जोड़ने वाला मालन नदी पर बने पुल को टूटे सात माह से ज्यादा का समय हो गया है। 13 जुलाई 2023 को आपदा की भेंट चढ़े पुल के पुनर्निर्माण के 7 महीने बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। 13 जुलाई 2023 को मालन नदी पर बने का पिल्लर धंसने से एक युवक की मौत हो गई थी। बता देंं राज्य सरकार ने नम्बर 2022 में पुलों का सेफ्टी आडिट करवा। जिसमें 36 पुल आवागमन के लिए असुरक्षित थे। जिसमें मालन नदी पर बना पुल असुरक्षित बताया गया। विभाग ने गंम्भीरता दिखाई होती तो मालन पुल का पिल्लर नहीं धंसता।

2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल में किया गया लोकार्पण | Financial approval for construction of Malan bridge

कोटद्वार भाबर के मध्य बहने वाली मालन नदी में 2007 में पुल का शिलान्यास बीसी खंडूड़ी के कार्यकाल में किया गया। 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल में लोकार्पण किया गया। 100 वर्ष तक चलने वाला पुल 13 वर्ष में जमींदोज हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो मालन पुल के नजदीक अवैध खनन के चलते पुल का पिल्लर धंसा। बीते दिनों पूर्व सैनिक संघर्ष समिति व कोटद्वार स्वय सेवी संगठनों ने सरकार के दबाव बनाया मालन पुल का निर्माण अतिशीघ्र किया जाय। कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण को भी जानकारी दी गई। जिसके बाद इस पर काम तेज हुआ। आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मालन पुल निर्माण के लिए 26 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

ये भी पढिए : 10 मार्च को श्रीनगर में निकाली जाएगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X