MDDA की ओर से अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी..
MDDA continues action against illegal plotting : संयुक्त सचिव कुश्म चौहान के निर्देश पर मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने शिमलाबाईपास, कैलाशपुर, नथुवावाला, नया गांव आदि स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी। बता दे अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है।
वहीं उपाध्यक्ष MDDA बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण और प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी।
ये भी पढिए : रुद्रप्रयाग शहर को संवारने के लिए डीएम लगातार कर रहे कार्य..
शिमला बाईपास में 160 बीघे में की गई अवैध प्लॉटिंग | MDDA continues action against illegal plotting
शिमला बाईपास रोड पर मकबूल, इरफान, अरविंद की ओर से लगभग 16 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। इसके अलावा कैलाशपुर रोड में शिक्षक एन्क्लेव, नथुवावाला बाग में नूर हसन व नया गांव मल्हान, शिमला बाईपास में प्रदीप नौटियाल आदि की ओर स 160 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की गई थी।
ध्वस्तीकरण टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता शैलेंद्र शाह, सुपरवाइजर अजय, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता प्रिंस कुमार व सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
ये भी पढिए : बी.आर.ओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने सीएम धामी से सचिवालय में की भेंट..