देहरादून: सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का धूमधाम से हुआ समापन..
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज भगद्वारीखाल रायपुर देहरादून का सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का समापन पांच जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, एसएमसी अध्यक्ष ललित मोहन, विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्ष विनोद जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशहाल सिंह गुसाई ने दीप प्रज्जवलित कर की। वहीं कार्यक्रम शुभारंभ में स्वयंसेवियों ने सरस्वती वन्दना गायी जिसमें अतिथियों ने उनका साथ दिया। साथ ही अतिथियों के स्वागत में “स्वागत गीत” की प्रस्तुति के पश्चात स्वयंसेवियों ने बैज अलंकरण कर अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट किये। सभी स्वयंसेवियों ने सामूहिक व्यायाम कर स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का संदेश दिया।
वहीं स्वयंसेवी दीपिका भट्ट ने सात दिन की आख्या प्रस्तुत की। जौनसारी लोकनृत्य तांदी, गढ़वाली गीत ‘ओ टुआ बेलेना’ पर नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं देशभक्ति गीत ने कार्यकम को मनोरंजक बनाया। इस आवासीय शिविर में पचास स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 28 बालिका स्वयंसेवी एवं 22 बालक स्वयंसेवी थे। स्वयंसेवियों ने मतदान जागरुकता, बालिका शिक्षा, नशा उन्मूलन, स्वच्छता एंव स्वास्थ्य तथा बैंकिग साक्षरता पर अंगीकृत ग्राम भैस्वाउसैन एंव अन्य सेवित वस्तियों में नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, जागरुकता रैली एवं गांव-गांव में गोष्ठियाँ आयोजित कर क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का कार्य किया।
रायपुर विकासखंड के दुर्गम क्षेत्र में आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवियों ने उत्साह एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. विमल बहुगुणा ने किया। स्वयंसेवियों को कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में स्मृति चिन्ह एवं मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी दिगम्बर सिंह जयाड़ा ने धन्यवाद प्रस्ताव (Vote of Thanks) से शिविर में सहयोग करने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. तनुज कुकरेती, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सोमवारी डोभाल, सुनील, प्रदीप कुमार, जीतराम काला, वाहन चालक वर्मा, कैम्प कमांडर शिवानी, मनोज एवं अन्य गामीण उपस्थित थे।