उत्तराखंड में कोहरे का प्रकोप, यातायात पर पड़ रहा असर, बस, ट्रेन, और फ्लाइट हो रहे लेट..

0
Orange alert of fog

Fog outbreak in Uttarakhand : प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी पड़ सकता है। घने कोहरे के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोहरा (Meteorological department Uttarakhand) छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों के कई क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई थी, ये संभावना सच साबित हुई। हालांकि गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। उधर प्रदेश भर में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद लगाई गई है। यानी राज्य भर में अधिकतर जगहों पर मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और लोगों को 7:30 पर सूर्य देव के दर्शन हो जाएंगे।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, प्रदेश में होगी 400 डॉक्टरों की भर्ती…

देहरादून मे तय समय से देरी पर पहुंची फ्लाइट | Fog outbreak in Uttarakhand

वहीं मौसम विभाग ने इस समय कोहरे को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है। बुधवार को भी कोहरे के कारण देश के कई राज्यों में दुर्घटनाओं की खबर आई हैं। उधर उत्तर भारत में कोहरे के चलते कई उड़ानें और ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं। कोहरे का सितम उत्तराखंड में भी देखने को मिला है। देहरादून से जाने वाली कुछ फ्लाइट पर भी इसका असर देखने को मिला है। इसी तरह कई ट्रेनें भी इससे प्रभावित हुई हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून आने वाली कई फ्लाइट अपने तय समय से देरी पर पहुंची हैं। वहीं दिल्ली की एक फ्लाइट को रद्द भी करना पड़ा है। उधर दूसरी तरफ देहरादून आने वाली कुछ ट्रेनें भी देरी से पहुंची, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ट्रेनों पर भी देखा जा रहा कोहरे का असर | Fog outbreak in Uttarakhand

बुधवार को देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब एक घंटा लेट रही। इसी तरह बनारस से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन भी करीब 16 घंटे देरी से देहरादून पहुंची। कुल मिलाकर कोहरे का असर न केवल सड़कों पर दुर्घटना के रूप में देखने को मिल रहा है, बल्कि कई ट्रेन और फ्लाइट भी इससे प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो शुष्क मौसम होने के बावजूद कई क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। दूसरी तरफ उत्तराखंड में इस बार बारिश काफी कम हुई है। लिहाजा सूखी ठंड से भी लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाया यह प्लान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X