उत्तराखंड : सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया ऐलान..

0
Ration seller's strike

All India Fair Price Shop dealers : उत्तराखंड में सस्ता गल्ला विक्रेता आगामी 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। बता दे अपनी मांगों को अनदेखी के चलते ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के बैनर तले विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के लोग जगह-जगह बैठक कर राशन विक्रेताओं को एकजुट कर रहे हैं। ऐसे में सस्ता गल्ला से राशन लेने में (All India Fair Price Shop dealers) लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठकर की जा रही है। जिसमें राशन डीलर प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी के चलते कालाढूंगी और रामनगर ब्लॉक में शनिवार को गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल को सफल बनाने की बात कही गई।

ये भी पढिए : देहरादून में उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन, प्रदेश भर से पहुंचें लोग..

कई बार सरकार को अवगत करा चुके सस्ता गल्ला विक्रेता | All India Fair Price Shop dealers

रेवाधार बृजवासी ने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेता आर्थिक संकट से गुजर रहा है, राशन वितरण का लाभांश कम कर दिया गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि राशन विक्रेताओं को उचित मानदेय दें। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान राशन विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम डालकर लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया, लेकिन कोरोना काल के राशन वितरण का लाभांश और ढुलान नहीं मिला है।

वहीं अपनी मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। ऐसे में इस बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस बार दुकानों को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला राष्ट्रीय संगठन ने किया है, जिसमें उत्तराखंड राशन डीलर भी अपना समर्थन दे रहे हैं।

ये भी पढिए : मूल निवास 1950 और ज़मीन के मामले में हिमाचल से कब सीखेंगे हम?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X