बर्फबारी में भी नहीं थमेंगे एंबुलेंस के पहिए, प्रदेश सरकार की ओर से की गई खास व्यवस्था..
Ambulance wheels will not stop even in snowfall : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं पहाडी क्षेत्रों की सड़कों पर बर्फ की वजह से गाड़ियों के पहिए थमते जा रहे हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को बहाल रखना बड़ी चुनौती बन जाता है। बर्फबारी के इस दौर में एंबुलेंस के पहिए थम जाते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस साल से ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बर्फबारी के दौरान भी मरीजों तक एंबुलेंस सेवा निर्बाध रह सके, इसके लिए संबंधित वाहनों में स्नो चेन (snow chain) लगाने की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढिए : नैनीताल : कैंची धाम जाने वालों के लिए पुलिस ने विशेष यातायात प्लान किया जारी..
12 एंबुलेंस की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी | Ambulance wheels will not stop even in snowfall
वहीं अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में तैनात 12 एंबुलेंस की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामजी शरण शर्मा के मुताबिक शीतकाल के मद्देनजर जिलाधिकारी की बैठक में बर्फबारी से प्रभावित रहने वाले मार्गों पर एंबुलेंस सेवा को बहाल रखने के निर्देश दिए थे।
इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में तैनात एंबुलेंस की सूची मांगी गई थी। ताकि सभी को समय पर स्नो चेन मुहैया कराई जा सके। अब सीएमओ की ओर से भेजी गई सूची में चकराता, त्यूणी, मसूरी, कोटी कानासर, क्वांसी, कोल्हूखेत, सहिया में तैनात 12 एंबुलेंस के लिए स्नो चेन की मांग की गई है। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा के मुताबिक सभी एंबुलेंस को स्नो चेन से लैस करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इनमें लगी खास सुविधा | Ambulance wheels will not stop even in snowfall
चिकित्सालय – एंबुलेंस वाहन
सा.सवा. केंद्र चकराता – टाटा विंगरसा
सवा. केंद्र त्यूणी – टाटा विंगरसा
सवा. केंद्र सहिया – क्रूजर फोर्स
उप जिला चिकित्सालय मसूरी- ईको मारुति
उप जिला चिकित्सालय मसूरी – बोलेरो
ये भी पढिए : 24 दिसंबर की “मूल निवास स्वाभिमान रैली” से बढ़ी राजनीतिक हलचल, होगी आर पार की लड़ाई..