श्रीनगर बेस अस्पताल में ब्लड बैंक में लगाई जायेगी स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस..

0
Sterile connecting tube device installed in blood bank

Sterile connecting tube device : श्रीनगर बेस अस्पताल के ब्लड बैंक को स्टेराइल (Srinagar Base Hospital) कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस के जरिए और हाईटेक किया जा रहा है। इस सुविधा से उन मरीजों को फायदा मिलेगा, जिन्हें कम खून की जरूरत होती है। इसके साथ ही खून की बर्बादी को रोकने में भी मदद मिलेगी। साथ ही इस सुविधा से जिस मरीज को कम खून की मात्रा की जरूरत होगी, उसे कम मात्रा में खून मिल सकेगा।

ये भी पढिए : एम्स ऋषिकेश में नए साल में शुरू हो जाएगी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा..

इस डिवाइस के जरिए कम मात्रा में खून को स्टोरेज किया जाएगा | Sterile connecting tube device

बता दे बेस अस्पताल श्रीनगर में ऐसे कई मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें 50ml से कम खून की जरूरत होती है। इनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं, लेकिन इतनी कम मात्रा में खून को स्टोरेज नहीं किया जाता। (Sterile connecting tube device in Srinagar Base Hospital) सामान्य रूप से खून को 350ml के बैग में स्टोरेज किया जाता है। यही बैग बाद में जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए दिए जाते हैं, लेकिन जिन मरीजों को कम खून की जरूरत होती है, उनके उपचार में दिए गए खून का पूरा उपयोग नहीं हो पाता। ऐसे में कुछ खून बैग में ही रह जाता है, जो कि किसी अन्य मरीज के उपचार में इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

मशीन की मदद से मरीजों को बैंक से खून दिया जाएगी | Sterile connecting tube device

इस बर्बादी को रोकने के लिए ब्लड बैंक में स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस लगाई जा रही है। मशीन की मदद से मरीजों को बैंक से उतना ही खून दिया जा सकेगा, जितनी उसको जरूरत है। बाकी खून ब्लड बैंक में ही स्टोर रहेगा, जो कि अन्य मरीज के उपचार में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में कोरोना के मद्देनजर जारी हुई एडवाइजरी, कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर अलर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X