Mini Gas Agency Scheme : ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश में शुरू की मिनी गैस एजेंसी योजना..
Mini Gas Agency Scheme : ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश में मिनी गैस एजेंसी योजना शुरू की है,(DEPARTMENT OF RURAL DEVELOPMENT) इस मिनी गैस एजेंसी के माध्यम से सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में रसोई गैस सिलिंडर खत्म होने पर सिलिंडर रिफिल कराने के लिए लंबा इंतजार करने वाली इस कमी को दूर करेगी। बता दे मिनी गैस एजेंसी का संचालन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं करेंगी, इन्हें ईंधन सखी नाम दिया गया है।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : आयोग ने ओबीसी सर्वे कर लिया पूरा, प्रदेश में अगले साल होगें निकाय चुनाव..
राज्य के चार जिलों में शुरू हो चुकी है यह योजना | Mini Gas Agency Scheme
आपको बता दे कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर राज्य के चार जिलों में यह योजना शुरू हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने HP कंपनी से करार किया है। एचपी कंपनी की ओर से महिलाओं को मिनी गैस एजेंसी (Government of Uttarakhand) संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। अभी तक उत्तरकाशी की 40, टिहरी की 16 और हरिद्वार की पांच महिलाओं सहित कुल 61 ईंधन सखी तैयार हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में अन्य तेल कंपनियों से भी इस तरह के करार किए जाएंगे। वहीं अन्य जिलों में भी शीघ्र ही योजना शुरू होगी।
योजना के दो उद्देश्य हैं।
- पहला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाना
- दूसरा सुदूर क्षेत्रों में आसानी से गैस पहुंचाना।
सिलिंडर रिफिल कराने के लिए करना पड़ता है लंबा इंतजार | Mini Gas Agency Scheme
बता दे प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू होने के बाद घर-घर गैस सिलिंडर तो पहुंच गए हैं, लेकिन खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी सिलिंडर रिफिल कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है या कई किमी दूर जाना पड़ता है। इस समस्या से पार पाने के लिए ग्राम्य विकास विभाग ने मिनी गैस एजेंसी योजना शुरू की है।
मिनी गैस एजेंसी में हर वक्त पांच भरे हुए गैस सिलिंडर उपलब्ध रहेंगे। कंपनी की ओर से हर सिलिंडर पर ईंधन सखी का 20 रुपये तक कमीशन मिलेगा। बर्नर, चूल्हा, इसकी सर्विस, गैस पाइप, नए कनेक्शन देने, डीबीसी कनेक्शन पर भी कंपनी की ओर से कमीशन दिया जाएगा। गांव-गांव में प्रचार प्रसार करने पर एक हजार रुपये अलग से मिलेंगे।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, जनवरी में ज्यादा आएगा बिल..