Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, सरकार ने शुरू की तैयारी। लोगों को मिलेगी राहत..

0
Petrol-Pump-Hillvani

Petrol-Pump-Hillvani

Petrol-Diesel Prices: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे लग रहा है कि फ्यूल के दाम में जल्द कटौती देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का लाभ कंज्यूमर्स तक पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा शुरू कर दी है। 2022 में पेट्रोल पर 17 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 35 रुपए प्रति लीटर के नुकसान के बाद, अब ओएमसी पेट्रोल पर 8-10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3-4 रुपए प्रति लीटर का प्रॉफिट कमा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: प्राइवेट हाथों में जाएगे प्रदेश में बन रहे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकार का बड़ा फैसला..

लोगों को कुछ राहत देने पर हो रही चर्चा। Petrol-Diesel Prices
रिपोर्ट के मुताबिक, तेल मंत्रालय पहले ही ओएमसी के साथ कच्चे तेल और रिटेल प्राइस को लेकर चर्चा कर चुका है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चूंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) अब मुनाफा कमा रही हैं, इसलिए सरकार ने लोगों को कुछ राहत देने के लिए इस मामले पर चर्चा शुरू कर दी है। वित्त मंत्रालय और तेल मंत्रालय मौजूदा कच्चे तेल की कीमत पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओएमसी प्रोफिटेबिलिटी के अलावा, वे ग्लोबल फैक्टर्स पर भी चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः मौसम के पूर्वानुमान की तरह भूस्खलन की भी दो से तीन दिन पहले जारी की जा सकेगी चेतावनी, पढिए क्या है खबर..

फ्यूल धन सस्ता होने की उम्मीद क्यों? Petrol-Diesel Prices
पिछली तीन तिमाहियों में मजबूत मुनाफे के कारण ओएमसी का कुल घाटा कम हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तीन ओएमसी–आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल का ज्वाइट प्रॉफिट पिछली तिमाही में 28,000 हजार करोड़ रुपए था। चूंकि ओएमसी की अंडर-रिकवरी खत्म हो गई है, इसलिए सरकार सोच रही है कि कंज्यूमर्स को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में, मांग में गिरावट और ओपेक+सप्लाई कटौती को बढ़ाने को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में पुलिस के 327 पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक,वित्त और गृह विभाग ने दे दी अपनी मंजूरी..

गिरती कीमतों से भारत में हो सकता है सस्ता। Petrol-Diesel Prices
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले भी एनालिस्टों के हवाले से खबर दी थी कि तेल की गिरती कीमतों से भारत को महंगाई कम करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया था कि तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय इक्विटी बाजार को बढ़ावा मिलेगा, खासकर उन क्षेत्रों को जो कच्चे माल के रूप में कच्चे तेल का उपयोग करते हैं। इसके विपरीत, तेल की कीमतों में गिरावट के कारण कुछ क्षेत्रों में गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः नौकरी का मौकाः UPNL ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी..

कितनी हो गई कच्चे तेल की कीमतें। Petrol-Diesel Prices
अगर बात कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो काफी दिनों से 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रही है। बीते एक महीने से खाड़ी देशों का तेल औसनत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा है। जबकि अमेरिकी तेल की कीमतें एक महीने से औसत कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं। खाड़ी देशों का तेल सोमवार को 75.99 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। जबकि अमेरिकी तेल की कीमत 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand:पहाड़ों में बढ़ा साइबर अपराध, सेक्सटॉर्शन के सर्वाधिक मामले। पढ़िए चौंकाने वाले आंकड़े..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X