Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, जल्द ही माइनस में पहुंचेगा तापमान। बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट..
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धीरे-धीरे सर्दी बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में पहाड़ों का तापमान माइनस में पहुंच जाएगा। इस बढ़ती ठंड के बीच अभी थोड़े दिन लोगों को बारिश से राहत रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो अभी फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते जल्द ही मौसम बदलेगा।
यह भी पढ़ेंः समिट के शुरूआती दौर तक हेल्थकेयर सेक्टर में साढे अठारह हजार करोड़ के पॅूंजी निवेश के एमओयू किए जा चुके..
शुक्रवार को भी पहाड़ों पर धूप-छांव का खेल जारी है। सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी का कहना है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.6 व न्यूनतम 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही हल्की धूप के साथ मौसम साफ नजर आया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन, BJP में शोक की लहर। CM धामी ने जताया शोक
वहीं पर्यावरण विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल हिमपात के कोई आसार नहीं हैं। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया था। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट बनी रहेगी। इस बार अलनीनो के एक्टिव होने से हिमपात के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: कप्तान की बड़ी कार्रवाई… 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, महकमे में हड़कंप..