सड़क किनारे पोल से जा टकराई स्कूटी, एक युवक की मौत दो घायल..
Big road accident : कीर्तिनगर विकास खंड के चौरास में आज देर शाम डंगवाल गदेरे के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं आनन-फानन में घायल स्कूटी सवार तीनों लोगों को श्रीकोट बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 19 साल के एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई है।
घटना के अनुसार कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रातर्गत स्थित डंगवाल गधेरे के निकट चौरास में एक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण स्कूटी विद्युत पोल से जा टकराई।
ये भी पढिए : उत्तराखंड में सड़क हादसों में हुआ काफी इजाफा, रोजाना 3 लोग गंवा रहे जान। रिपोर्ट में खुलासा..
घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है | Big road accident
घटना में जिस स्कूटी सवार की मौत हुई है उसकी पहचान वीरेंद्र पुत्र मुक्खी उम्र 19 वर्ष, मूल निवासी भारी कान दैलेख, सुरखेत नेपाल हाल निवासी हनुमान मंदिर, श्रीनगर के रूप में हुई है, जबकि ललित पुत्र शेरा उम्र 17 वर्ष मूल निवासी हनुमान मंदिर, मोहम्मद फैज पुत्र मुजीब कुरैशी उम्र 10 वर्ष मूल निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता डंगवाल गधेरा चौरास कीर्तिनगर बुरी तरह घायल हैं, जिनका श्रीकोट बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने कहा कि परिजनों को घटना के बारे में जानकरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढिए : Uttarkashi Tunnel Collapse: बड़ी लापरवाही आई सामने, यह बनी भूस्खलन की वजह। CM धामी ले रहे पल-पल की अपडेट..